6 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति सहित 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :6 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी राधा कुमारी पुत्री सोरन सिंह की शादी 26 मई 2023को चंदन पुत्र महेन्द्र निवासी पारका मंझरा काशीपुर के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के 2 माह बाद ही उसके पति चंदन, सास भानवती,देवर अमित तथा ननद सीमा देवी ने दहेज में 6 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।इस दौरान विवाहिता के पिता ने उसके ससुराल वालों को 70 हज़ार रुपये भी दिए थे।इसके बाद भी उक्त लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और कार की मांग करते हुए 8 फरवरी 2025 को उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का कहना है कि उसका पति उसे धमकी देता है कि उसकी मांग पूरी नही हुई तो वह उसकी हत्या करवा देगा और दूसरी शादी कर लेगा। विवाहिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।