यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता से दहेज में तीन लाख रुपये की नकदी की मांग करने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
नगर के वार्ड नं 6 निवासी शकील की पुत्री नसरीन की शादी फईम पुत्र हाजी सद्दीक निवासी ग्राम मुंडाला थाना कीरत पुर जनपद बिजनोर के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है।
घर में घुसकर महिला को किया घायल, नही दर्ज की गई रिपोर्ट
कि शादी के बाद से ही उसका पति फईम, सास रफीकन,रसीद,फरमान,व सलीम उससे तीन लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। आरोप है कि मांग पूरी न करने पर उक्त लोगों ने उसे घर से निकाल दिया था। विवाहिता की शिकायत पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।