रास्ते में घेरकर मारपीट,5 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते मे घेरकर मारपीट किये जाने की शिकायत पर 5 नामजद तथा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानावाला निवासी हरकिशोर पुत्र रामकिशोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 5 फरवरी को करीब शाम 5 बजे वह एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली में देकर घर को लौट रहा था। जैसे ही वह ग्राम रामनगर खागूवाला पहुँचा तभी पहले से ही घात लगाये गौरव पुत्र जगदीश सिंह, दया, पुत्रगण जगदीश सिंह, पंकज पुत्र पूरन सिंह व सुरेश पुत्र न्यादर, हुकम पुत्र ज्ञानचन्द्र सिंह तथा 4 अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे रास्ता रोका और सभी लोगों ने मुझे वहां घेर लिया।
मैने घेरने का कारण पूछा और विरोध किया तो उक्त लोग प्रार्थी से आमदा- फसाद होने लगे और माँ बहन की गन्दी -2 गालियाँ देते हुए और मेरे साथ मारपीट की जिससे मुझे को खुली एवं गुम चोटे आई है प्रार्थी वहाँ से बचकर भाग निकला तब आरोपी आइंदा मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है।