दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर 5 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बोबद वाला मंझरा निवासी निर्देश की शादी 23 अप्रैल 2024 को अभिषेक कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी बोबदवाला मंझरा पश्चिम के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाहिता का आरोप है की शादी में मिले दान दहेज से उसके ससुराल वाले पति अभिषेक, ससुर उदल सिंह, सास बुग्गो देवी, नंद स्वाती व उपासना, खुश नहीं थे। और दहेज में की मांग को लेकर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं। 8 अप्रैल 2025 को सभी आरोपियों ने एक राय होकर पुनः दहेज की मांग की और उसके द्वारा असमर्थता जताने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।