पड़ोसी के साढ़े चार लाख रुपये हड़पे, न्यायालय के आदेश पर 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छोटा हाथी खरीदने के नाम पर पड़ोसी के साढ़े चार लाख रुपये हड़पने की पर न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद तथा दो अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला होलिका मन्दिर जमना वाला निवासी खेमचंद्र शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाले अमित पुत्र रामपाल, सुषमा पत्नी रामपाल व शांति पत्नी रामपाल ने 5 अक्टूबर 2022 की रात 9 बजे उसे अपने घर बुलाया और उससे कहा कि वे कारोबार में बर्बाद हो चुके हैं और अब वह छोटा हाथी खरीदना चाहते हैं अगर वह ब्याज पर पैसा लेंगे तो बहुत ब्याज पड़ेगा इसलिए आप हमारी मदद कर दीजिए। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोगो सहित सभी को मालूम था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए5 लाख रुपये रखे हैं। मेरे सम्बन्ध उक्त लोगो से बहुत अच्छे थे और मैने उनपर भरोसा कर साढ़े चार लाख रुपये अपनी पत्नी के मना करने के बावजूद उक्त लोगो को 6 अक्टूबर 2022 को मोहल्ले के कुछ लोगों की मौजूदगी में दे दिए। पीड़ित का कहना है कि काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उक्त लोगों ने छोटा हाथी नही खरीदा तो उसने उनसे कहा कि अगर वह कोई वाहन नही खरीद रहे हैं तो उसका पैसा उसे वापस कर दो। तब उन लोगो ने कहा कि वह गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया में लगे हैं।तभी पीड़ित को किसी के द्वारा पता चला कि आपसे जो पैसा लिया गया है वह उक्त लोगो ने अपने पुराने कर्ज़दारों को दे दिया है और तब उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपना पैसा मांगा और पैसा वापस लौटाने पर ज़ोर दिया तो उक्त तीनों तथा अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके घर मे तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।