राशन डीलर की तहरीर पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा :राशन डीलर द्वारा लगाए गए गाली गलौच व मारपीट के आरोप के बाद 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीती 2 जून को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला गनेश निवासी कवींद्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने गांव के राशन डीलर जयवीर पर राशन कम देने तथा विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया था जिसपर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अब इसी मामले में राशन डीलर जयवीर पुत्र कृपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि जब वह राशन वितरण कर रहा था तब कवींद्र सिंह,महावीर सिंह, उदयवीर सिंह पुत्र गण नत्थू सिंह,मुकुल पुत्र कवींद्र सिंह व अन्नी पिता का नाम कवींद्र सिंह आये और आते ही गाली गलौज करते हुए उसे मारने लगे।इस दौरान उक्त लोगो ने मशीन फेंक दी और राशन वितरण का रजिस्टर भी फाड़ दिया। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।