दुकानदार को मारपीट कर छीने दस हजार, न्यायालय के आदेश पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुकान में घुसकर मारपीट करने तथा गल्ले में रखी दस हज़ार रुपये की नकदी छीनकर ले जाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला पीपल टोला वार्ड नं 9 निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद शरीफ ने न्यायालय से शिकायत की थी कि काशीपुर रोड पर सागर पब्लिक स्कूल के पास उसकी इंडियन अजहरी नाम से ट्रांसपोर्ट तथा दुकान है। आरोप है कि 9 फरवरी 2025को रात साढ़े नो बजे वह अपने ऑफिस में बैठकर हिसाब किताब देख रहा था तभी आहद पुत्र इरशाद,उवेश पुत्र रईस,अरीब पुत्र सुलेमान फैज़ान पुत्र इरशाद उर्फ पप्पू, निवासी गण मोहल्ला अल्ली खान काशीपुर, और अतीक मंसूरी पुत्र अज्ञात निवासी इमली वाली जारत ठाकुरद्वारा दुकान में घुस आए और गालियां देते हुए उसपर थप्पड़ों की बौछार करने लगे।इस दौरान आरोपियों ने उसके ऑफिस में तोड़फोड़ की और गल्ले में रखी दस हजार रुपये की नकदी आहद व अतीक ने निकाल ली। उसने इन लोगो से पैसा वापस करने के लिए मिन्नते की लेकिन उक्त लोग नही माने, शोर शराबे पर पड़ोस के कुछ लोग मौके पर एकत्र हो गए तो आरोपी एक कार में बैठकर उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए चले गए। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उसे बिना कार्यवाही के खाली आश्वासन देकर लौटा दिया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।