घर मे घुसकर मारपीट करने पर 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छत पर चढ़कर शराब के नशे में अश्लील हरकतें करने का विरोध करने पर घर मे घुसकर मारपीट के मामले की शिकायत पर तीन नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराबाद निवासी मुशायदा पत्नी नूर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 21 जून की शाम 6 बजे वह अपनी बेटी के साथ घर के आंगन में बैठी थी। इसी दौरान पड़ोस के शाकिर पुत्र मुबारिक का दामाद इरफान पुत्र तुफैल शराब के नशे में मकान की छत पर अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़ित महिला के पुत्र आदिल ने कहा कि उसके घर में मां बहने हैं इस तरह की हरकतें क्यों कर रहे हो इसी को लेकर इरफान गाली गलौज करने लगा।
उसके बाद इरफान ने अपने भाईयों को फोन कर दिया तब शाकिर, इरफान उस्मान व दो अज्ञात लोग उसके घर में गालियां देते हुए घुस गए और हमारे साथ मारपीट करने लगे। इनसे बचने के लिए वह घर की छत पर चढ़ गए तो आरोपियों ने ईट पत्थरों से मारना शुरू कर दिया। इस घटना की शिकायत डायल 112 पर की गई थी पुलिस ने घायल मा बेटे का चिकित्सीय परीक्षण कराया था लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की थी। अब इस मामले की शिकायत पर कोतवाली ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।