मारपीट की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 20 दिन पहले घर मे घुसकर हुई मारपीट की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पानुवाला निवासी शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद यूसुफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 21 मार्च 2025की दोपहर साढ़े बारह बजे नूरजहां पत्नी कमसीन उर्फ पंछी कमसीन पुत्र मसीतुल्ला व उसकी पुत्री नाहिद ने मेरी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की थी। उसी दिन शाम को जब वह अपने बच्चों के साथ घर में रोज़ा इफ्तार कर रहा था तो उक्त तीनों के साथ सलीम पुत्र मसीतुल्ला, रूबी पुत्री सलीम निवासीगण पानुवाला तथा वाजिद पुत्र अज्ञात निवासी ठाकुरद्वारा उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए सलीम ने अपने हाथ ले रखी तलवार से प्रार्थी के सर पर वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान उसे बचाने आयी उसकी पत्नी को भी हमलावरों ने मारा पीटा। बाद में शोर मचाने पर मोहल्ले वालों के आ जाने पर उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।