बुलेट बाइक व लाखों की नकदी की मांग पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रिश्ते में बुलेट व नकदी के अलावा मटन,चिकन की मांग करने की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंका वाला निवासी अब्दुल सलाम पुत्र मेहरबान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता 23 जून 2024 को फिरोज पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला हिमगिरि गड्ढा कालोनी गैस गोदाम के पास थाना डिलारी सिविल लाइन मुरादाबाद के साथ बिचौलिया इरशाद निवासी बहादुरगंज की मध्यस्थता में किया था। जिसमे लड़के को एक लाख दस हजार सात सौ छियासी रुपये नकद,40 जोड़ी कपड़े मर्दाने,30 जोड़ी कपड़े जनाने,डेढ़ टोला सोने व 25 तोला चांदी के जेवर और डेढ़ सौ लोगों के खाने नाश्ते में लगभग 5 लाख रुपये खर्च किये थे। आरोप है कि इस सब से फिरोज, उसका पिता मोहम्मद अहमद,भाई इरशाद, फैजान,जीशान,पुत्रगण मोहम्मद अहमद,शहाना पत्नी मोहम्मद अहमद खुश नहीं थे और उन्होंने 110786 रुपये की नकदी को बढ़ाकर 310786 रुपये करने तथा बुलेट 500 सी सी व खाने में चिकन मटन की मांग करने लगे।
लड़की के पिता द्वारा असमर्थता जताई गई तो उक्त लोगों ने रिश्ता खत्म करने की बात कह दी।काफी समझाने पर भी उक्त लोग अपनी बात पर अड़े रहे जब दिया गया सामान वापस करने के लिए कहा तो सामान देने से भी मना कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।