रंजिशन घर में घुसकर मारपीट, न्यायालय के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बंटवारे की रंजिश के चलते घर मे घुसकर मारपीट करने तथा वादी की पुत्रवधू से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी तेजा पुत्र तन्नू उर्फ तेजराम ने न्यायालय से शिकायत की थी कि वह 80 वर्ष का एक व्रद्ध व्यक्ति है। उसकी कुछ भूमि ग्राम शरीफनगर में थी जो उसने केला देवी पत्नी स्व दिग्विजय सिंह को दस लाख रुपये में बेच दी थी। पीड़ित का कहना है कि उसके चार पुत्र थे जिनमें से एक कि मृत्यु हो चुकी है और वह अपने मझले पुत्र जगदीश के साथ पिछले 20 वर्ष से रह रहा है। मेरे पुत्र महेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, व स्व हरपाल सिंह की अलग हवेली बनी हुई हैऔर उसने उक्त जमीन की बिक्री के बाद तीनो पुत्रो तथा पौत्र को दो दो लाख रुपये बराबर बराबर दे दिए हैं। आरोप है कि उसका पुत्र महेंद्र व उसकी पत्नी किरन देवी गिरिराज सिंह व उसकी पत्नी निर्मला देवी, तथा पौत्र संजीव कुमार पूरा पैसा मांग रहे हैं। व्रद्ध का कहना है कि उसका पुत्र जगदीश उसकी सेवा करता है और उसने अपनी भूमि का दानपत्र उसके नाम लिखा दिया है। इस बात का पता चलने पर 6 मार्च 2025 की शाम महेंद्र सिंह उसकी पत्नी किरन, गिरिराज सिंह व उसकी पत्नी निर्मला, प्रीती पत्नी हरपाल सिंह, व संजीव कुमार पुत्र हरपाल सिंह,प्रार्थी के पुत्र जगदीश के घर मे घुस आए और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे इस दौरान उसकी पुत्रवधू बबली पत्नी जगदीश उसे बचाने आयी तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसके साथ अश्लील हरकतें की और घर में रखे दस हज़ार रुपये भी निकाल कर ले गए। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।