शादी का भरोसा देकर शारीरिक शोषण करने व मारपीट करने की शिकायत पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारिरिक शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने और मारपीट करने की शिकायत पर कोतवाली ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असलेम पुर निवासी एक 16 वर्षीय लड़की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके घर के सामने रहने वाले मोहम्मद शाकिब उर्फ शाका का उंसके पड़ोसी होने के नाते घर पर आना जाना था। आरोप है कि 4 वर्ष पहले आरोपी ने उसे किसी बहाने अपने घर बुलाया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो भी बनाई। पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उससे निकाह करने का वायदा कर लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अनेकों बार उसका शोषण किया और हर बार निकाह की बात को टालता रहा। आरोप है कि बीती 16 नवम्बर को वह शनिवार के बाज़ार में ख़रीदारी करने आई थी तभी शाकिब ने उसे फोन कर पूछा कि कंहा है जब उसने बताया कि वह शनिवार के बाज़ार में है तो वह उसे ढूंढता हुआ बाइक लेकर वन्ही आ गया और उससे निकाह करने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा कर अपनी मौसी गुलशन के घर पर ले गया जंहा आरोपी ने पुनः पीड़िता की मर्ज़ी के खिलाफ उससे शारिरिक सम्बन्ध बनाये और जब पीड़िता ने उससे निकाह की बात कही तो उसने साफ कह दिया कि वह तो केवल उसे इस्तेमाल कर रहा था। पीड़िता का ये भी आरोप है कि इस दौरान शाकिब ने उसका मोबाइल छीन लिया और अपनी बहन रानी व बहनोई रिजवान निवासी सहसपुरी व रईस आबिद पुत्रगण सद्दीक निवासी फौलाद पुर को बुला लिया और सभी लोग एक राय होकर उसे बाइक पर नगर के तिकोनिया से आगे मुरादाबाद रोड पर ले गए जंहा उसके साथ मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।