घर मे घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ व अश्लील हरकतें करने पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर गाली गलौज करने, महिला के साथ अश्लील हरकतें करने तथा घर का सामान तोड़े जाने की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी नरेश सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 14 अक्टूबर को शाम 5 बजे वह घर में पत्नी के साथ अकेला था। तभी गांव के वीरेंद्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह डॉ मनोज पुत्र रामपाल,शिवम पुत्र मनोज,निवासी बल्लभगढ़, राजपाल पुत्र सूरज,निवासी मालधन,तहसील काशीपुर, सरोज पत्नी मनोज,कविता पुत्री राजपाल,सानिया पुत्री वीरेंद्र, एक राय होकर घर मे घुस आए और आते ही गाली गलौज करते हुए मुझे मारने पीटने लगे। उक्त वीरेंद्र व डॉ मनोज ने मेरी पत्नी को बुरी नियत से दबोच लिया और बाकी लोगो ने घर का सामान उठाकर फेंकना शुरू कर दिया और दीवार भी तोड़ दी। शोर मचने पर मेरे बच्चे मुझे बचाने आये तो उन्हें भी मारा पीटा गया। बाद में गांव वाले आ गए तो सभी हमलावर भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोग उसके घर पर कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।