उधार के पेसो को लेकर हुई मारपीट, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जमीन के उधार को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी मामले की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला कुरैशियान वार्ड नं 6 निवासी नईम पुत्र अब्दुल कदीर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने अपने चाचा नसीर पुत्र बशीर निवासी वार्ड नं6 के साथ मिलकर मिस्सरवाला में एक प्लाट खरीदा था और विश्वास कर उसका इकरार नामा चाचा नसीर के नाम करा दिया था। बाद में उक्त प्लाट को दोनो ने मिलकर बेच दिया था जिसमे खरीदार ने ढाई लाख रुपये नकद तथा 2 लाख 17 हजार रुपये का चेक दे दिया था। पीड़ित का कहना है कि इस नकद राशि में से उसके चाचा ने उसे 15 हजार रुपए उसी समय दे दिए थे और बाकी रकम चेक केश होने पर देने का वायदा किया था। आरोप है कि चेक केश करने के बाद भी उसके चाचा नसीर ने उसके पैसे नहीं दिए। पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार को उसने जब अपने पैसे का तकाजा किया तो नसीर अहमद व उसके पुत्रो जसीम, मोहम्मद नासिर,आसिफ, तथा शमीम पुत्र शब्बीर, शाकिब व सादिक पुत्रगण शमीम ने उसके घर में घुसकर पीड़ित व उसके पुत्र शाकिब व भाई मोइन व फईम के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।