विवाहिता का उत्पीड़न, जेठ द्वारा बलात्कार करने की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा जेठ द्वारा उसका बलात्कार करने और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी शाइस्ता खातून पुत्री जाफर हुसैन ने एस एस पी को तहरीर देकर कहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले शाबान पुत्र रईस ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा कर उसके साथ सम्बन्ध बना लिए थे।
बाद में वह शादी से इंकार करने लगा इस मामले में कार्यवाही से बचने के लिए 6 जुलाई2024 को उसने शादी कर ली थी। आरोप है कि शादी के बाद उसके ससुराल वालों पति शाबान, ससुर रईस,सास नगमा,असगरी पत्नी यामीन यामीन पुत्र अब्दुल रशीद,फैजान पुत्र रईस,शमा पत्नी अज्ञात,इमरान पुत्र रईस,आदि उसका उत्पीड़न करने लगे और उससे कहते कि हमने शादी सिर्फ कार्यवाही से बचने के लिए की है।
आरोप है कि एक दिन उसके जेठ फैजान ने उसे अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया और जब उसने इसकी शिकायत की तो उसे समझाबुझाकर कार्यवाही करने से रोक दिया गया।
इसके बाद वह ठाकुरद्वारा में आकर रहने लगी यंहा भी उसके ससुराल वाले उसे धमकी देते रहते थे। 12नवम्बर2024 को उसका पति घर से कंही जाने की बात कहकर चला गया और रात को भी घर नही आया और जब उसने ये बात अपने पिता से बताई और उन्होंने उसके ससुराल वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने शाबान को कंही भेज दिया है। आरोप है कि उसका जेठ पुनः उंसके घर आया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया।जब उसने अपने ससुराल जाकर इसकी शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज कर मारपीट की। उसने फोन पर सारी बातें अपने पति को बताई तो उसने उसे गालियां देते हुए तीन तलाक दे दिया। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।