विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाला, एस एस पी के आदेश पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आठ लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला मीना बाजार वार्ड नं14 निवासी रोशन जंहा पत्नी अब्दुल रहमान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उसकी शादी 17 वर्ष पहले अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद समी के साथ हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पति की पहली पत्नी की मौत के बाद वह उसकी दूसरी शादी पीड़िता के साथ हुई थी। पहली पत्नी से एक 18 वर्षीय पुत्री है।
जबकि उससे एक पुत्री व एक पुत्र है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति अल्मोड़ा में बिजली की दुकान करता है और उसका वंही किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी को लेकर उसका पति अब्दुल रहमान, उंसके भाई मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू,मुकिमुररहमान उर्फ मिंटू, अताउर्रहमान, पुत्रगण मोहम्मद समी, नाजरा बेगम,पत्नी मोहम्मद समी,ननद नाजिया,निवासी गण वार्ड नं14 तथा रिज़वाना पत्नी सिकंदर कमाल,व सिकन्दर कमाल पुत्र अज्ञात मिलकर उसके साथ आएदिन मारपीट करते रहते हैं। आरोप ये भी है कि देवर अताउर्रहमान उसपर गंदी नजर रखता है और अक्सर उंसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता रहता है।
इन्ही बातों का विरोध करने पर 13 अप्रैल2024 को उक्त सभी ने मारपीटकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। आरोप है कि 18 मई को उंसके नन्दोई सिकंदर कमाल ने समझौता करने की बात कहते हुए अपने घर बुलाया जंहा उक्त सभी लोग पहले से मौजूद थे। यंहा से उसे उसकी ससुराल भेज दिया गया और जब वह वँहा पँहुची तो उसको कमरे में बन्द कर बुरी तरह मारा पीटा गया। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।