विधवा के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करने पर 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

विधवा के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करने पर 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : विधवा बहु के साथ मारपीट व अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर सास व ननद सहित कुल 9 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी अल्पना चौहान पत्नी स्व सोनवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि शनिवार की शाम उसकी सास जगवती पत्नी महेंद्र सिंह, ननद सुमन पत्नी मदन सिंह, कमलेश पत्नी रूपेंद्र निवासी शेरकोट बिजनोर, प्रेमवती पत्नी विजयपाल, विजयपाल पुत्र जानकी, चतरा पत्नी यादराम, शकुंतला पत्नी मोहन,कुलदीप पुत्र विजयपाल, तथा कुलदीप की पत्नी नाम अज्ञात अपने हाथों में रस्सी व लोहे की रॉड आदि लेकर उसके घर में घुस आए।आरोप है कि उक्त लोगों ने आते ही गाली गलौज करते हुए उसे मारना शुरू कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसे नग्न अवस्था में कर दिया, पीड़िता का कहना है कि इस दौरान कुलदीप ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके गुप्तांग पर डंडा मारकर उसे चोटिल कर दिया और गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो सभी आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए।बताया गया है कि पीड़िता ने आरोपी जगवती के पुत्र सोनवीर से प्रेमविवाह किया था और तीन साल पहले सोनवीर की मौत हो गई थी।ये भी बताया गया है कि पीड़िता अल्पना ने झगड़े से पहले अपनी सास जगवती के घर का ताला तोड़कर उसमे घुसने का प्रयास किया था इसी को लेकर ये मामला बाद में बढ़ गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Comment