न्यायालय के आदेश पर 4 नामजद सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बंटवारे की रंजिश के चलते घर मे घुसकर मारपीट करने तथा पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार नामजद तथा 5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बादर झल्ला निवासी मीना कुमारी पत्नी दिग्वेंद्र सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसके चचेरे ससुर महावीर पुत्र मुरारी सिंह ने बिना बंटवारा किये भूमि के कीमती भाग का बैनामा प्रमोद व सुमन देवी को करा दिया। इस मामले में 10 अप्रेल 2023 को उसके ससुर ओमप्रकाश सिंह ने जब अपने भाई महावीर से बात की तो वह आग बबूला हो गया और उसी रात महावीर सिंह, व उसकी पत्नी उषा देवी,कमल प्रताप पुत्र महावीर सिंह, प्रिंस पुत्र अज्ञात,व 5 अन्य अज्ञात व्यक्ति गाड़ियों में सवार होकर उसके घर पर आ गए। आरोप है कि मेन गेट कूदकर कमल घर के अंदर आ गया और उसने गेट खोलकर सभी को अंदर बुला लिया। सभी लोगो ने उसके ससुर के साथ मारपीट की और जब वह उन्हें बचाने गयी तो कमल ने उसे दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके नाजुक अंगों को खींचा। शोर मचाने पर मौके पर आए लोगों को देख सभी आरोपी धमकियां देते हुए फरार हो गए।इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।