मारपीट व अश्लील हरकतें करने तथा घर से नकदी व जेवर ले जाने पर न्यायालय के आदेश पर 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

मारपीट व अश्लील हरकतें करने तथा घर से नकदी व जेवर ले जाने पर न्यायालय के आदेश पर 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पुत्रवधु व उसके परिजनों ने घर मे घुसकर की मारपीट व अश्लील हरकतें, घर में रखे कीमती जेवर व 92 हज़ार रुपये की नकदी भी निकाल कर ले गये, पीड़िता के न्यायालय से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने 6 नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी खातून पत्नी अब्दुल रब ने न्यायालय को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उसने 25 जून 2023 को अपने पुत्र साजिद की शादी मेहनाज़ बानो पुत्री शाकिर निवासी ग्राम सुल्तान पुर खास (भगतावाला) थाना रेहड़ जनपद बिजनोर के साथ की थी। पीड़िता का कहना है कि मै बीमार रहती हूँ और मेहनाज़ बानो इस शादी से खुश नही है और आएदिन घर में झगड़ा करती रहती है। 1 जनवरी 2025 को भी उसने बिना बात के घर मे झगड़ा किया और अपने पिता शाकिर को फोन कर दिया। तब शाकिर, शानेआलम पुत्र शाकिर, जाकिर,आबिद, राशिद पुत्रगण अब्दुल अजीज,निवासीगण सुल्तान पुर खास और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडे व हथियार लेकर उसके घर में उस समय घुस आए जब वह घर पर अकेली थी। आरोप है कि उक्त लोगों ने आते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट की और इसमे उसकी पुत्र वधु ने भी उनका साथ दिया। आरोप ये भी है कि इस दौरान शाकिर ,जाहिद आबिद व राशिद ने उसके सीने पर हाथ चलाया और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान मेहनाज़ बानो ने घर की अलमारी में रखा सोने चांदी का कीमती जेवर तथा 67 हजार रुपये निकाल लिए, उसके बाद उसके कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमे घर खर्च के लिए रखी 25 हजार की नकदी भी निकाल ली।पीड़िता का कहना है कि उसके शोर मचाने पर पड़ोसी आगये तो उक्त सभी आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए।उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *