युवती को भगा ले जाने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को गांव का ही रहने वाला हिमान्शु पुत्र टीका राम बीती 24 अगस्त को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। महिला का कहना है कि उसने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिली। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।