युवती को भगा ले जाने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 20 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर गांवड़ी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 23 दिसम्बर की शाम उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर मे अकेली थी बाकी परिजन उस समय घेर मे थे। आरोप है कि उसी समय सचिन पुत्र सत्यपाल निवासी तिखूटी थाना डिलारी उसे शादी करने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।