नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगियावाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि दो दिन पूर्व गांव का ही रहने वाला आकाश पुत्र सुरेश उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।शिकायत में कहा गया है कि उसकी पुत्री हाई स्कूल की छात्रा है। आरोप है कि गांव वालों ने आरोपी पक्ष से उसकी लड़की को वापस करने की बात कही तो युवक के एक राय होकर लड़की को वापस करने से मना कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया है।