नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को पीछे से दबोच कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलिया निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 14 मई को दोपहर 3 बजे अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ खेत पर पानी देने गया था। पीड़ित का कहना है कि इस दौर वह खाना लेने अपने घर चला गया और उसकी पुत्री खेत पर थी तभी गांव का हेमराज पुत्र रोहिताश ने उसकी पुत्री को अकेला पाकर पीछे से दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए बुरी नीयत से नीचे गिरा लिया। इस दौरान उसकी पुत्री के विरोध करने पर आरोपी ने उसके गाल पर काट लिया। उससे किसी तरह बचकर वँहा से भागी उसकी पुत्री ने घर आकर सारी बातें बताई। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।