नाबालिग के अपहरण की शिकायत पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोंगी कला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 1 फरवरी को घर पर अकेली थी और वह अपनी पत्नी सहित अपने खेत पर गया हुआ था।
आरोप है कि इसी बीच दिन में लगभग साढ़े चार बजे एक अज्ञात युवक बाइक से आया और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने सभी संभावित स्थानों पर अपनी नाबालिग लड़की की तलाश की लेकिन वह नही मिली। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अपहरत लड़की की तलाश शुरू कर दी है।