सिंगापुर भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बेरोजगार को सिंगा पुर भेजकर अच्छी नोकरी दिलाने के नाम पर चार लाख चालीस हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर पट्टी जाट निवासी पुष्पेंद्र कुमार पुत्र महिपाल सिंह का कहना है कि उसके होटल पर ग्राम टांडा अफ़ज़ल निवासी कृष्णकांत का आना जाना था। पीड़ित का कहना है कि वह पढा लिखा बेरोजगार व्यक्ति था और उसे काम की तलाश थी।इसी दौरानकृष्णकांत ने उसे बताया कि वह अमन पुत्र अशोक निवासी अंगदपुर जसपुर से सम्पर्क कर ले वह विदेश में नोकरी दिलाने का काम करता है। पीड़ित का कहना है कि उसने किसी तरह अमन का नम्बर लिया और उससे बात की तो उसने उसे सिंगापुर भेजने की बात कहकर 5 लाख रुपये का खर्च बताया और कहा कि वीज़ा व टिकिट की ज़िम्मेदारी मेरी होगी। पीड़ित ने अपने सभी दस्तावेज उसे भेज दिए और उसके बताए गए खाते में दो लाख रुपये भेज दिए इसके बाद पुनः दो लाख रुपये बताए गए खाते में डलवा दिए तथा बाद में फिर 40 हज़ार रुपये दे दिए। आरोपी ने कहा कि जल्द ही तुम्हे वीजा व टिकिट मिल जाएगा लेकिन दो तीन माह बीत गए और कोई वीजा नही मिला। पीड़ित का कहना है कि जब उसने ज़्यादा दबाव बनाया तो उसे टिकिट और वीजा दिया गयालेकिन जब वह एयरपोर्ट पर पंहुचा तो पता चला कि वह टिकिट और वीजा नकली है। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया। आरोपी सिंगापुर से वापस आकर दिल्ली में रहने लगा किसी तरह उससे बात हुई तो उसने कहा कि इस बार वह उसे अपने साथ ले जाएगा लेकिन फिर भी उसे नही भेजा गया। किसी तरह वह आरोपी के घर पंहुचा जंहा आरोपी के परिजनों ने उसे भरोसा दिलाया कि एक माह के भीतर तुम्हे भिजवा देंगे।
पीड़ित का कहना है कि उसे टूरिस्ट वीजा पर सिंगापुर भेजा गया जंहा न उसका वीजा दिया गया और न ही कोई काम दिया गया तब वह परेशान होकर दो माह बाद अपने खर्च से वापस आ गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापस करने को कहा तो उसे धमकियां दी जा रही हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।