एक समुदाय के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, शिकायत पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समुदाय विशेष को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गुरुवार की शाम एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस मामले को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला के निवासी दूसरे समुदाय के सलमान,सलीम, उस्मान, शन्नू सैफी, नसीम अहमद, वसीम अहमद आदि लोगो ने कोतवाली पंहुचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी लव यादव पुत्र मलखान सिंह के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर गांव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।