छेड़छाड़ की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छात्रा के साथ दबंगई के बल पर छेड़छाड़ करने की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री गांव के ही एक विद्यालय की लाइब्रेरी में पढ़ने जाती है। 3 मई को भी वह पढ़ने जा रही थी तभी गांव के संदीप पुत्र चरन सिंह ने उसकी पुत्री को रास्ते में घेर कर उसके साथ छेड़खानी की शोर मचाने पर छात्रा का भाई और कुछ अन्य लोग मौके पर आ गए और छात्रा को बचाया ।आरोप है कि संदीप धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।