युवती को भगा ले जाने की शिकायत पर एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजूपुर कला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 6 दिसम्बर की सुबह 6 बजे से घर से गायब है।पीड़ित पिता ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला बाद में उसे मालूम हुआ कि उसकी पुत्री को गोविंद पुत्र खेमपाल निवासी ग्राम मनोहर पुर थाना मंझोला बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।