दुर्घटना में बाइक सवार की मौत,अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी।मृतक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला नावपुर निवासी तौकीर पुत्र तौफीक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके चाचा मोहम्मद शफीक पुत्र रफीक 5 मई की शाम को तगाली थाना डिलारी से अपनी पत्नी इशरत जहां के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर ठाकुरद्वारा आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक किशनपुर गांवड़ी पहुँची तो तभी सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक संख्या यू पी 21सी एम 4366 के अज्ञात चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमे प्रार्थी के चाचा शफीक की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनकी पत्नी इशरत जहां गम्भीर रूप से घायल हो गई । ग्रामीणों की मदद से उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया । जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है। प्रार्थी तौफीक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर यू पी 21सी एम4366 के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।