यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 4 माह के मासूम बच्चे को अगवा कर ले जाने की शिकायत पर आरोपी मजदूर दम्पत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
नगर के काशीपुर रोड स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करने वाले रामपाल पुत्र हरजू लाल मूल निवासी ग्राम कुडोला थाना राजनगर जिला छतर पुर मध्यप्रदेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अपने परिवार सहित विगत 4 माह से उक्त नवनिर्मित प्लांट पर मजदूरी का काम करता है।इसी प्लान्ट में मुमताज़ अपनी पत्नी अफसाना निवासी पश्चिम बंगाल के साथ काम करता था। शिकायत में कहा गया है
कि उसके 4 माह के पुत्र दीपू को अफसाना प्रतिदिन खिलाती रहती थी और सोमवार को मुमताज व अफसाना उसके बच्चे को खिलाते खिलाते अपने साथ लेकर कंही चले गए। पीड़ित का कहना है कि उसने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन वह नही मिले। बताया गया है कि मुमताज़ व अफसाना दो माह पहले उक्त प्लांट में ठेकेदार सद्दाम के द्वारा मजदूरी का काम करने आये थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार सद्दाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।