बाइक की टक्कर से दूसरे बाइक सवार की मौत,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी,कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरुल्ला पुर निवासी महिपाल सिंह पुत्र मोखी सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका पुत्र बाइक से ग्राम दुल्हापुर दवाई लेने गया था जब वह वापस अपने गांव की ओर आ रहा था तो ग्राम टांडा अफ़ज़ल की पुलिया के पीछे से आई बाइक संख्या डी एल 75
4341 जिसपर दो व्यक्ति सवार थे उन्होंने उसके पुत्र की बाइक को टक्कर मार, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पँहुचे और घायल को काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त बाइक के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।