ग्राम समाज की भूमि का कराया बैनामा,6 पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

ग्राम समाज की भूमि का कराया बैनामा,6 पर मुकदमा दर्ज

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  षड़यंत्र के तहत ग्राम समाज की भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर उसका बैनामा कराये जाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर एक महिला सहित 6लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://www.thegreatnews.in/uncategorized/forest-department-forest-department-officials-taking-action-against-mining-mafia-swift-action-is-being-taken-on-the-instructions-of-dfo-prakash-chandra-arya/

Advertisements

 

 

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर निवासी अमित प्रताप सिंह पुत्र स्व दीवान सिंह ने न्यायालय से शिकायत करते हुए कहा था कि ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 120/1 रकवा 0. 154 है0 मोजा रामपुर घोघर को हड़पने की नीयत से राकेश कुमार, चमन सिंह,पुत्रगण कल्लू सिंह, निवासी रामपुर घोघर, सहदेव सारथी पुत्र लाखन सिंह, लाखन सिंह पुत्र छुट्टन निवासी सुरजननगर, व धर्मेंद्र पुत्र खांनचन्द,निवासी कनक पुर,ने भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर उक्त भूमि का बैनामा रामवती पत्नी कल्लू सिंह निवासी रामपुर घोघर के नाम करा दिया।

https://www.thegreatnews.in/jurm/gang-that-sold-women-caught-red-handed-4-accused-in-custody/

 

 

 

इस तरह उक्त भू माफियाओ ने सरकार को भारी छती कारित की है। न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आरोपी पक्ष द्वारा उसे व उसके परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं जिससे वह और उसका परिवार डरा हुआ है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *