Uttar Pradesh muradabad Thakurdwara : कोतवाली पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
एसीएमओ संजीव कुमार बेलवाल ने तीन दिन पूर्व छापामारी कर रामनगर खागूवाला में अल्ताफ पुत्र असलम झोलाछाप के चिकित्सक को बिना प्रमाण पत्र अंग्रेजी एलोपैथिक दवाइयां का इस्तेमाल कर रोगियों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए पकड़ लिया था।
जबकि नगर में आयशा हॉस्पिटल के निकट संचालित प्राइम पैथोलॉजी लैब पकड़ी गई थी। इसके संचालक अतहर पुत्र नसीमुद्दीन निवासी शरीफ नगर कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए थे।
एसीएमओ ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी थी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया।