व्यापारी के साथ मारपीट के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुकान बंद कर भाई के साथ घर लौट रहे व्यापारी के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात सहित पांच आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी अंकुर कुमार पुत्र यशपाल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि बीते शुक्रवार की रात्रि 8 बजे वह ठाकुरद्वारा से अपनी दुकान बंद कर भाई अमित कुमार के साथ घर जा रहा था। ठाकुरद्वारा कमालपुरी मार्ग पर भमालपुरा बाग के पास दो बाइक सवारों ने उसे रोकने की कोशिश की और लाठी डंडों से मारपीट की किसी तरह वह भाग कर कमालपुरी पहुंचा तो आरोपी उसके पीछे पहुंच गए।
इसी दौरान उसका बैग गिर गया। जिसमें 35000 रुपए की नगदी भी थी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी जिस पर वह एक व्यक्ति के घर में घुस गया। पुलिस में आरोपियों की पहचान करते हुए तेजवीर और नीरज पुत्रगण रमेश निवासी पिपली उमरपुर और सुमित निवासी माधोवाला व दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।