नकली वायर बॉक्स से भरी ट्रक पकड़कर चार पर दर्ज कराया मुकदमा,
उत्तराखंड के किच्छा में चल रही नकली विद्युत वायर की फैक्ट्री का माल खपाया जा रहा था यूपी में,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क के फील्ड ऑफिसर सुमित कुमार पुत्र धर्मवीर शर्मा को अधिकार मिला हुआ है कि वह नामचीन कंपनियों के नकली विद्युत वायर पकड़ने के लिए पुलिस की मदद ले सके।
शुक्रवार को सूचना मिलने पर सुमित शर्मा ने पुलिस बल की मौजूदगी में नगर के कमालपुरी चौराहा पर भारी मात्रा में नकली विद्युत वायर से भरा ट्रक पकड़ लिया जिसमें नामचीन कंपनी का नकली विद्युत वायर भरा हुआ था। सुमित शर्मा ने उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा में नकली विद्युत वायर की फैक्ट्री चला रहे बलवंत सिंह और पप्पू बिष्ट के साथ ज्योति इंडस्ट्रीज के नाम से चल रही नकली वायर की फैक्ट्री का फील्ड ऑफिसर आनंद सिंह पटवाल और ट्रक चालक तेज बहादुर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया और नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।