न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यामीन विकट

न्यायालय के आदेश पर घर मे घुसकर मारपीट करने तथा घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काला झांडा निवासी राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र सिंह ने न्यायालय से शिकायत की थी कि उसकी शादी कविता पुत्री डोरी सिंह निवासी बंका वाला के साथ बिना दान दहेज के हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी उसपर परिवार से अलग होकर मुरादाबाद में रहने का दबाव बना रही थी और उसने इस पर इंकार कर दिया था। आरोप है कि इसी को लेकर 25 अक्टूबर 2022 को उसके ससुराल पक्ष के मुनेश, अवधेश,पुत्रगण डोरी सिंह,श्योनाथ पुत्र चन्दन, डोरी सिंह पुत्र टेकचंद, अशोक पुत्र छतरपाल, तथा राजपाल पुत्र नत्थू, उसके घर में आ घुसे और आते ही गाली गलौज करते हुए उसे लात घूसों से मारने लगे। शोर की आवाज़ सुनकर घर की महिलाएं आ गई तो उक्त हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें की। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी ने पहले से ही सूटकेस में अपना कीमती सामान कपड़े जेवर तथा एक लाख रुपये की नकदी रख ली थी और वह सारा सामान उनके साथ लेकर ये कहते हुए चली गई कि या तो तू मुरादाबाद में आकर रहेगा वरना तेरे खिलाफ फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *