नाबालिग लड़की को भगा ले जाने पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गझेड़ा आलम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 15 मई 2024 को उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही राजवीर सिंह पुत्र हरि सिंह बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोप है कि उसकी पुत्री अपने साथ अपना आधार कार्ड ले गयी थी और उसमें हेरफेर कर आरोपी ने उसके साथ शादी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।