यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सुहाग रात को ही कर डाली विवाहिता से गाड़ी व दो लाख रुपये की नकदी की मांग, विवाहिता की तहरीर पर पति सहित सात के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।
कोतवाली पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम इस्लाम नगर निवासी अनीस की पुत्री मुस्कान की शादी 4 दिन पूर्व नगर के मोहल्ला इमली वाली जारत निवासी इमरान पुत्र इरफान के साथ हुई थी। नव विवाहिता का आरोप है कि उसके पति ने सुहागरात को ही उससे दहेज की मांग करते हुए कार व दो लाख रुपये की नकदी की मांग कर डाली। आरोप ये भी है।
कि जब इस बात को उसने अपने ससुर व अन्य लोगो से बताया तो वो भी उससे दहेज की मांग करने लगे। इसके बाद शादी के दो दिन बाद जब नव विवाहिता को लेने उसके मायके वाले आये तो दूल्हा पक्ष ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकियां देते हुए उन्हें बंधक बना लिया । नवविवाहिता का कहना है कि किसी तरह अपने ससुराल वालों के चंगुल से निकलकर वह कोतवाली पँहुची। कोतवाली पुलिस ने नवविवाहिता की तरहरीर पर पति इमरान ससुर इरफान व अन्य ससुराल वाले अकरम,राशिद,फैज़ान,अखलाक,व इखलास पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।