30 लाख रुपये की मांग पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, दस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 30 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित दस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी राकेश कुमार की पुत्री दीक्षा चौहान की शादी थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम रायपुर खुर्द निवासी रिंकू पुत्र समरपाल के साथ 9 दिसम्बर 2022 को हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके मायके वालों ने वैगन आर कार सहित काफी दहेज दिया था लेकिन उसका पति रिंकू, ससुर समरपाल,सास विनोद देवी,ननद संगीता, नन्दोई अमित ,ननद काजल उर्फ़ कविता,कुमारी भावना,मामा चंद्रपाल, चाचा ख़ूबसिंह, मामी सुनीता, दहेज को लेकर ताने देते थे। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य लड़की के साथ सम्बन्ध था जिसके चलते वह उससे बास्त नही करता था उल्टे उसे बांझ कहा जाता था। आरोप है कि उक्त सभी ससुराल वालों ने 30 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि जबतक मांग पूरी नही होगी तबतक ऐसे ही चलेगा।विवाहिता ने मजबूरी बताई तो उसके साथ सभी ने मारपीट की और उसके पति की दूसरी शादी करने की बात कही तथा उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर सभी दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।