रंजिशन मारपीट करने व ट्रैक्टर छतिग्रस्त करने पर दस नामजद व दस ग्यारह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पुरानी रंजिश के चलते खेत जोत रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा उसका ट्रैक्टर छतिग्रस्त करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दस लोगो को नामजद तथा दस ग्यारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजनाथ पुर निवासी ज्ञान सिंह पुत्र रामसरन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के होराम, धनसिंह पुत्रगण भूखन,महेंद्र पुत्र होराम,दीशु व पुनीत पुत्रगण महेन्द्र,मित्रपाल व छत्रपाल पुत्रगण धन सिंह,प्रेमलता पत्नी छत्रपाल,प्रेमवती पत्नी महेंद्र,अजय उर्फ गुड्डू व दस ग्यारह अज्ञात लोग उसके खेत पर उस समय पँहुचे जब वह ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहा था। उक्त सभी लोगो ने जाते ही उसे ट्रैक्टर से खींच लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि हमलावरों ने उसके ट्रैक्टर को भी छतिग्रस्त कर दिया है। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।