छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि घर के सामने रहने वाले अनुज पुत्र नेतराम उसकी नावालिग छोटी वहन निशा को मोबाईल से अश्लील बाते तथा मैसेज द्वारा भी परेशान करता था।
घर पर बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिससे परेशान होकर प्रार्थनी के परिवार वालो ने लगभग 02 माह पहले प्रार्थनी की बहन को मुरादाबाद रिश्तेदारी में भेज दिया था। प्रार्थनी की बहन के जाने के बाद उक्त अनुज स्वयं प्रार्थनी पर गन्दी नजर रखता है। आरोप है कि 05 अगस्त.2024 को समय करीब सुबह 10.00 बजे प्रार्थनी घर पर अकेली थी।
तभी उक्त अनुज पुत्र नेतराम अपने साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों को लेकर प्रार्थनी के घर के अन्दर घुस आये और प्रार्थनी के साथ अश्लील हरकते करते हुए प्रार्थनी के गुप्तअंगो के साथ खींच तानी करने लगें। प्रार्थनी के शोर मचाने पर प्रार्थनी का भाई हिमांशु आ गया। उक्त अनुज व उसके साथ आये तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हिमांशु के साथ गाली गलौच करते हुए लाठी डन्डो व सरियों से मारना पीटना शुरू कर दिया।
अनुज के साथ आये अज्ञात 03 व्याक्तियों में से एक ने हिमांशु के ऊपर कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत से प्रहार किया लेकिन प्रार्थनी का भाई नीचे गिर जाने कारण उक्त कुल्हाड़ी अनुज के लग गयी। चीख पुकार होने पर पड़ोसी व गांव के अन्य व्यक्ति मौके पर आ गये। जिन्हे देख कर अनुज के साथ आये अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।