मारपीट व महिला से अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मजदूरी करने से मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने तथा मजदूर की पत्नी से अश्लील हरकतें करने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी अंजुम पत्नी नजाकत अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 29 नवम्बर की दोपहर 3 बजे वह अपने पति के साथ बाज़ार में सब्जी खरीद रही थी तभी गांव का ही रघुवीर पुत्र रमेश सिंह वँहा आ गया और आते ही गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि तूने मेरे पैसे लौटा दिए हैं लेकिन मैं तुझसे ही खेतीबाड़ी कराऊंगा, तू नही करेगा तो तेरी पत्नी को अपने साथ रखूंगा और उससे काम कराऊंगा। आरोप है कि जब उसके पति ने गुलामी करने से मना किया तो आरोपी उंसके साथ मारपीट करने लगा और पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। मौके पर भीड़ के आने से आरोपी धमकी देते हुए वँहा से चला गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।