घर के पास शराब पीने का विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर के पास बैठकर शराब पीने का विरोध किये जाने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव बहादुर नगर निवासी अजय कुमार पुत्र महावीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 10 मई की शाम करीब सात बजे गांव निवासी नन्हे पुत्र हरि सिंह व मोनू पुत्र ओमप्रकाश उसके घर के पास शराब पी रहे थे।इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसे लाठी डंडे व सरिया मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।