घर मे घुसकर 9 वर्षीय बच्ची के अश्लील फोटो खींचने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी पुत्री लगभग 9 वर्ष की है। रविवार को लगभग दोपहर की घटना है मेरी पुत्री नहाने के लिए नेकर बनियान में थी तभी गांव का ही राजेंद्र पुत्र भीम सेन मेरे घर आया और मुझसे सुर्ती देने को कहा मेरी दुकान घर से दूर है मैं व्यक्ति को सुर्ती देने दुकान पर गई और सुर्ती दे दी।
आरोप है कि राजेंद सुर्ती लेकर तुरंत मेरे घर पहुंच गया मेरे घर आने में देरी हो गई इतने में राजेंद्र की नज़र मेरी बेटी पर पड़ी और उसने मेरी बेटी को जबरदस्ती खींचा ,बेटी के शोर मचाने पर मेरी जेठानी ने देखा तो वह जबरदस्ती उसका नेकर नीचे करके फोटो खींच रहा था इतने में मेरी जेठानी ने आकर उसे पकड़ लिया इतने में मैं और मेरे पति मौके पर आ गए मौके पर इसका फोन चैक किया जिसमें मेरी बेटी के नग्न अवस्था में दो फोटो खींचे हुए थे ।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित बच्ची की माँ की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।