मैरिज हाल से लोहे का जाल हुआ चोरी,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के मुरादाबाद रोड स्थित बी एस गार्डन नामक मैरिज हाल स्वामी धर्मवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 3 मई को जब उसका चौकीदार खाना खाने गया था तभी मैरिज हाल में पानी की निकासी के लिए बनी नाली पर रखा लोहे का जाल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। ये घटना को मैरिज हाल में लगे सी टी वी में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।