यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भाई की समाधि पर बैठकर शराब पीने का विरोध किया तो घर मे घुसकर की मारपीट, इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी बाबूनाथ पुत्र रोशन नाथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के ही प्रमोद पुत्र चंद्रपाल, मुकेश पुत्र सोमपाल, व मोनू पुत्र पलटू उसके भाई की समाधि पर बैठकर शराब पी रहे थे। इनके साथ और भी अन्य लोग थे और ये आएदिन समाधि पर बैठकर शराब पीते हैं।
पीड़ित का कहना है कि जब उसने इनसे समाधि पर बैठकर शराब पीने को मना किया तो उक्त तीनों लोग तथा दो अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए उसकी पुत्री शोभा व पत्नी सुमन के साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगो ने बीच बचाव किया।पीड़ित का कहना है कि वह एक विकलांग व्यक्ति है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।