बलात्कार के आरोपी चिकित्सक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में एक निजी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा नर्स के साथ जबरन बलात्कार करने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री नगर के ए बी एम नामक अस्पताल में नर्स का कार्य करती थी रात की ड्यूटी होने के कारण युवती वार्ड में बैठी थी तभी अस्पताल की स्टाफ मेहनाज़ द्वारा युवती से कहा गया कि तुम्हे डॉक्टर साहब बुला रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि मेरी पुत्री ने ऊपर जाने से मना कर दिया फिर दोबारा से बुलावे पर वार्ड बॉय जुनेद के दबाव बनाने पर पुत्री को जबरदस्ती डॉ शाहनवाज़ के कमरे में ले गई और कमरा बन्द कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक द्वारा जबरदस्ती मेरी पुत्री के साथ बलात्कार किया गया पीड़िता आंटी आंटी चिल्लाने लगी मदद को कोई नहीं आया। बाद में डॉक्टर द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी और उसे पैसे देने की बात करने लगा।घटना के दौरान पीड़िता का मोबाइल फोन जो कि चार्जिंग के लिए लगाया गया था आरोपी जुनेद ने अपने पास छुपा लिया। आरोप ये भी है।
कि चिकित्सक ने पीड़िता को धमकाते हुए जाति सूचक शब्दो का भी इस्तेमाल किया। जब पीड़िता अस्पताल से घर पहुँची तो उसने अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई। जिसपर परिजनों ने आरोपी डॉक्टर शाहनवाज पर बलात्कार करने, वार्ड बॉय जुनैद, व मेहनाज़ पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर बीती रात ही उक्त निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है इस दौरान उपजिलाधिकारी मनी अरोड़ा, सी ओ राजेश कुमार, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।