दहेज़ की मांग पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज़ के लिए विवाहिता का उत्पीडऩ करने की शिकायत पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपी वाला निवासी अफ़साना ने कोतवाली पुलिस को प्राथना पत्र देकर बताया कि मेरी बेटी सिमरन ने 2 वर्ष पूर्व लव मैरिज रामनगर खागूवाला निवासी फैजान पुत्र उस्मान के साथ की थी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति व सास आय दिन सभी लोग शादी के बाद से ही दहेज लाने की मांग करते हुए उत्पीड़न व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, और आए दिन गाली गलौज व मारपीट करने लगे सभी लोग दहेज की मांग पूरी न होने पर उस का उत्पीड़न करने लगे जिसपर विवाहिता तंग आकर अपने घर आ गई। 22 नवम्बर सुबह 11 बजे फैजान विवाहिता के घर आया और गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मकान के अंदर घुस गया।
विवाहिता ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो फैजान आग बबूला हो गया और विवाहिता के साथ मारपीट पर उतारू हो गया व जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया व उसके खींच तान में विवाहिता के कपड़े फट गए चूड़ी टूट गई। विवाहिता की चींख पुकार सुनकर लोगो को आता देख आरोपी पति फैजान जान से मारने की धमकी देकर भागने लगा। विवाहिता ने पीआरवी 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई है। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर सास मोसिना, भूरा, और पति फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।