मारपीट कर किया घायल, तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर 3 नामजद तथा 2अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर बलभद्र निवासी जितिन कुमार पुत्र संजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 17 फरवरी को उसके गाँव से कोतवाली क्षेत्र के गाँव नन्हूवाला मे लग्न आयी थी। वह भी उस लग्न में आया था और वह खाना खाकर बाहर निकल रहा था तभी ग्राम सरकड़ा करीम निवासी प्रथम पुत्र विन्दु, अर्जुन पुत्र अज्ञात,अतुल पुत्र बबलू व दो अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।