एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर से चलाए जा रहे दो डम्पर सीज़, दोनो डम्पर स्वामियों पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर से चलाए जा रहे दो डम्पर सीज़, दोनो डम्पर स्वामियों पर मुकदमा दर्ज

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : दो अलग अलग डंपर मालिको द्वारा दो डम्परों को एक ही नम्बर से चलाए जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दोनों डम्परों को सीज़ कर दो डम्पर मालिकों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बीती रात क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर सबल पुर में गश्त कर रही कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के दो डम्पर रोड से गुजरने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टांडा अफ़ज़ल की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी तभी सबलपुर की ओर से जसपुर की दिशा में आते दो डम्परों को पुलिस ने रोक लिया।इन डम्परों में से एक मे रेत भरा हुआ था जबकि दूसरा डम्पर खाली था। पुलिस ने डम्परों की बारीकी से जाच की तो पाया गया कि दोनों ही डम्परों के अगले हिस्से में बम्परो पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किया गया है

Advertisements

जबकि एक डम्पर जिसमे रेत भरा हुआ था उसके पिछले हिस्से पर दूसरा नम्बर अंकित किया गया था जिसे छिपाने के लिए मिट्टी से पोत दिया गया था। उधर जब पुलिस डम्परों की जांच कर रही थी तभी दोनो डम्परों के चालक मौका पाकर वँहा से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस का कहना है कि डम्पर स्वामियों द्वारा आपस मे एक राय होकर परिवहन विभाग के साथ धोखाधड़ी कर खनन का काम किया जा रहा था। इस मामले में डम्पर स्वामी इंतज़ार पुत्र अलीजान और विनय उर्फ मीनू पुत्र कुँवर सिंह, निवासीगण दुल्हापुर पट्टी जाट के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि पकड़े गए डम्परों को सीज़ कर दिया गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *